आलमबाग थाना कृष्ण नगर
लखनऊ उत्तर प्रदेश के कैन्ट विधानसभा क्षेत्र का विकास जहां प्रशासन यहां दावा करता है कि हर गली हर सडक पर सीवर लाइन डाली जा चुकी है परन्तु आलमबाग थाना कृष्ण नगर की बहुत सी गलियां ऐसी है।जहां पर अभी भी सीवर लाइन नही डाली गई है क्षेत्रवासियों का कहना है कि कोई भी प्रशासन का आला अधिकारी यहां देखने नही आता। जिनमें ओम नगर,कैलाश पुरी,कच्ची बस्ती,प्रेम नगर,विशेश्वर नगर,गीतापल्ली,आजाद नगर ,हुसैनगंज आदि और यहां तक की घरो के अंदर तक पानी भर जाता हैं।जब कि कागजों पर पूरे लखनऊ में सीवर लाईन और नालियाँ बन चुकी हैं।